सूरजपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की पेमेंट में घोटाला, पांच पर FIR दर्ज

feature-top

सूरजपुर जिले के जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। रायपुर की यूनिक इंडिया कंपनी द्वारा प्लांट स्थापित किए जाने के बावजूद, विभागीय अफसरों ने मिलते-जुलते नाम वाली एक दूसरी कंपनी को भुगतान कर दिया।

रायपुर स्थित यूनिक इंडिया कंपनी के संचालक जयंत चौधरी ने सरगुजा रेंज के आईजी से शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया कि 13 सितंबर 2021 को उनकी कंपनी को 83 लाख 21 हजार रुपए में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का टेंडर मिला था।

कंपनी ने तय समय में सूरजपुर जिला अस्पताल में संयंत्र स्थापित कर दिया, लेकिन भुगतान के लिए उन्हें लगातार टालमटोल किया गया। बाद में जब नए सीएमएचओ डॉ. कपिल देव पैकरा ने पदभार संभाला, तब जयंत चौधरी ने पुनः भुगतान की मांग की। जांच में सामने आया कि पूरी राशि पहले ही एक अन्य 'यूनिक इंडिया कंपनी' को दे दी गई है, जो दंतेवाड़ा निवासी आशीष कुमार बोरा के नाम पर रजिस्टर्ड है।

इस फर्म को दो किस्तों में कुल 81 लाख 85 हजार 881 रुपए का भुगतान किया गया। शिकायत और जांच के बाद, सूरजपुर पुलिस ने तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. रन साय सिंह, आशीष कुमार बोरा, सेवानिवृत्त लेखापाल विजय सिन्हा, सहायक ग्रेड-2 जेम्स कुमार बेक और फार्मासिस्ट सकिरन दास के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज किया है।


feature-top