बिन भय होए ना प्रीत, भारतीय सेना का कड़ा संदेश

feature-top

भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि हम हम जब चाहें जहां चाहें हमला कर सकते हैं।

हमारी लड़ाई आतंक और आतंकवाद के खिलाफ थी। इसके साथ ही सेना ने कहा कि बिन भय होए ना प्रीत।

एयर मार्शल एके भारती ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता का उल्लेख किया और कहा- विनय ना मानत जलध जड़ गए तीन दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होय ना प्रीति


feature-top