हमने पहले ही पूरी तैयारी कर ली थी : DGMO राजीव घई

feature-top

DGMO राजीव घई ने कहा, 'हमें ऑपरेशन सिंदूर के एयर डिफेंस की कार्रवाई को एक कंटेक्स्ट में समझने की जरूरत है। अब हमारी मिलिट्री के साथ-साथ मासूम नागरिकों पर भी हमले हो रहे थे।

पहलगाम तक पाप का ये घड़ा भर चुका था। आतंकियों पर हमारे सटीक हमले LoC और इंटरनेशल बाउंड्री को पार किए बिना किए गए थे, हमें पूरा अंदेशा था कि पाकिस्तान भी इसी तरह अपनी सीमा में रहकर वार करेगा।

इसलिए हमने अपने एयर डिफेंस की पूरी तैयारी कर ली थी। इसलिए आपने देखा कि जब-जब पाकिस्तान ने हमारे ऊपर हमले किए, वे इस मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने विफल हो गए।'


feature-top