आबकारी घोटाला मामले में ACB की बड़ी कार्रवाई

feature-top

छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित आबकारी घोटाले की जांच के तहत आज भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की संलिप्तता सामने आने के बाद ब्यूरो ने रायपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में 13 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापे मारे।

जांच में यह पाया गया कि तत्कालीन मंत्री लखमा ने आबकारी सिंडीकेट सदस्यों के साथ मिलकर उन्हें और स्वयं को अवैध आर्थिक लाभ पहुँचाया। यह जानकरी भी सामने आई है कि लखमा ने अवैध धन को अपने करीबी लोगों, मित्रों और साझेदारों के पास सुरक्षित रखवाया तथा उसका निवेश भी करवाया। इस सूचना के आधार पर ACB की 13 टीमों ने एक साथ दबिश दी।

छापेमारी के दौरान 19 लाख रुपये नकद, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बैंक खातों की जानकारी और भूमि निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जब्त सामग्री का विश्लेषण किया जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।


feature-top