छत्तीसगढ़ को जल्द मिलेगा नया स्थायी डीजीपी, यूपीएससी ने भेजी तीन अधिकारियों की सूची

feature-top

छत्तीसगढ़ में पुलिस महानिदेशक (DGP) पद पर जल्द ही स्थायी नियुक्ति होने वाली है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राज्य सरकार को तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों की सूची भेज दी है।

इन नामों में मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी अरुण देव गौतम, वरिष्ठ अधिकारी पवन देव और जीपी सिंह शामिल हैं। इस समय डीजीपी का दायित्व अरुण देव गौतम निभा रहे हैं।

उन्हें 4 फरवरी को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया था। नियुक्ति से पहले वे नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा, नवा रायपुर के महानिदेशक और लोक अभियोजन के संचालक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।


feature-top