सेनाओं के लिए 40,000 करोड़ की इमरजेंसी खरीद की मंजूरी

feature-top

पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारत सरकार ने तीनों सेनाओं को बड़ा तोहफा देते हुए उन्हें 40,000 करोड़ रुपये की इमरजेंसी खरीद की मंजूरी दे दी है।

यह मंजूरी हाल ही में हुई डिफेंस अक्विजिशन काउंसिल की बैठक में दी गई, जिसमें रक्षा मंत्रालय और सेनाओं के आला अफसर मौजूद थे।

इस इमरजेंसी पावर के तहत सेनाएं नजर रखने वाले ड्रोन, आत्मघाती (कामीकाजे) ड्रोन, लॉन्ग रेंज लूटरिंग म्यूनिशन, और तोप, मिसाइल व एयर डिफेंस सिस्टम के लिए गोला-बारूद खरीदेंगी। इस कदम से पाकिस्तान पर हुए हमलों में इस्तेमाल हुई मिसाइलों जैसे ब्रह्मोस और स्काल्प क्रूज मिसाइलों की आपूर्ति और तेज होगी।


feature-top