बिहार चुनाव : शाह ने सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की, सभी नेताओ के बीच आगे की रणनीति को लेकर चर्चा

feature-top

बिहार विधानसभा चुनाव में जारी वोटों की गिनती के बीच अबतक आए रुझानों में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। हालांकि करीब 10 से 12 सीटों पर महज 500 से 1000 वोटों का अंतर होने की वजह से दोनों खेमे में हलचल है। महागठबंधन खेमा अभी भी जीत को लेकर आशान्वित हैं। इसी बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की है। साथ ही बीजेपी बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सीएम आवास पहुंचे हैं। सभी नेताओं के बीच परिणाम के रुझान को लेकर चर्चा हो रही है। आगे की रणनीति बनाई जा रही है।


feature-top