अमेरिका में कोरोना की नई लहर से हाहाकार, पिछले 24 घंटों में दो लाख नए केस सामने आए

feature-top

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी की नई लहर से हाहाकार मच गया है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अब कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 10 करोड़ 55 लाख 9 हजार 184 हो गई है।

वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस से अबतक दो लाख 45 हजार 799 लोगों की जान जा चुकी है। अबतक इस महामारी से 66 लाख एक हजार 331 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अमेरिका में इस वक्त 37 लाख 12 हजार 54 लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें 19 हजार 374 लोगों की हालत गंभीर है।


feature-top