केशकाल : दीवार तोड़कर मोबाइल दुकान में चोरों ने किया धावा, 2 साल में 4 बार राजूपत मोबाईल दुकान में चोरों ने चोरी को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस

feature-top
केशकाल । नगर में एक बार फिर चोरों ने मोबाइल दुकान में धावा बोला है, बेवते दो सालों में चोरों ने एक ही मोबाईल दुकान में चार बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चारो बार चोरो ने अलग-अलग तरीके से चोरी किया गया। इस बार चोर देर रात दुकान के बगल की दीवार तोड़ कर अंदर घुसे थे वह तो गनीमत रही कि दुकान में महंगे मोबाइल नही थे जिसके कारण चोर केवल एसेसरीज पर ही हाथ साफ कर चलते बने। केशकाल के आईटीआई चौक में स्थित राजपूत मोबाईल दुकान संचालक महेंद्र राजपूत ने बताया कि मैं कई महीनों से बेरोजगार था किसी तरह से पैसा इकट्ठा कर मोबाईल दुकान खोला था, दुकान खुले दो साल ही हुआ है इस दौरान अज्ञात चोरो ने मेरे ही दुकान में चार बार चोरी को अंजाम दिया है। सबसे पहली चोरी 9 सितंबर की रात्रि चोरो ने शटर के नीचे लगे टाला को तोड़ने कर चोरी किए वही दूसरा चोरी 14 अक्टूबर को शटर के ऊपर से दुकान का अंदर धुस को चोरी को अंजाम दिया था। दुकानदार ने आगे बताया कि दो बार चोरी को देख लोगो से उधारी मांग कर किराए के दुकान में शटर के समाने चैनल गेट और सीसीटीवी कैमरा लगाया फिर तीसरी बार 25 अक्टूबर की रात्रि चोरी को अंजाम दिया चोरो का सीसीटीवी फुटज में चोरी करने पूरा वीडियो कैद हो गया चैनल गेट को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन नहीं टूटने पर चोरो ने दुकान से पूछे से दीवाल को सेंध मार कर चोरी को अंजाम दिया। जिसमें मोबाइल सहित कुछ ऐसेसीरिज समाज को भी चोरों ने पार कर दिया था लेकिन मोबाइल लोकेशन के अनुसार दोनों नाबालिक चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया गया था लेकिन समझाइश के बाद उन दोनों आरोपियों को छोड़ दिया गया था। महेंद्र राजपूत ने बताया कि दुकान में लगातार चोरी होता देख मैंने दुकान की दीवार को और भी मजबूती के साथ बनवाया था, लेकिन इस बार फिर चोरों ने 9 और 10 नवंबर की रात्रि दुकान के किनारे दीवार के बीच सुराख कर चोरी को अंजाम दिया है। जब मैंने 10 नवंबर को सुबह दुकान खोला देखा तो पूरे सामान बिखरा हुआ था और पैरों के निशान दिखा जिसके बाद मैंने तत्काल पुलिस को सूचना दिया। चूंकि मैं महंगे मोबाइल और समान दुकान बंद करने के बाद घर ले जाता हूं जिसके फलस्वरूप इस बार चोर केवल कुछ एसेसरीज समान ही पार कर पाए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस- इधर घटना की जानकारी मिलते ही केशकाल एसडीओपी अमित पटेल व नगर निरीक्षक भीमसेन यादव समेत पुलिस की टीम ने मोबाईल दुकान पहुंच कर दुकान के चारो और बारीकी से देख जांच किया है। चूंकि दुकान के सीसीटीवी कैमरे तकनीक त्रुटि की वजह से बंद हैं वहीं दुकान के पास पुलिस के द्वारा लगवाए गए सभी सीसीटीवी कैमरे बंद होने के कारण इस बार चोरों को पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। पुलिस की तीसरी आँख कहलाने वलए लाखों रुपए की लागत से लगे सीसीटीवी कैमरे बंद- आपको बता दें कि कोंडागांव जिला सहित जिले के समस्त थाना और चौकी के क्षेत्र अंतर्गत मुख्य चौक चौराहों में आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, इसे पूरी तरह से साल भर भी नही हुए हैं लेकिन सभी सीसीटीवी कैमरा बंद पड़े हुए हैं। जिसके कारण अपराधिक घटना को पकड़ने में पुलिस नाकाम होती नजर आ रही है और चोरों के मंसूबे लगातार बढ़ती जा रही है। खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे की शिकायत के बाद भी ठेकेदार की लापरवाही के चलते आज पर्यंत तक उनका सुधार कार्य नहीं हो पाया है जिसका खामियाजा नगर के दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है वहीं पुलिस भी आपराधिक घटना में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने में नकाब हो रहे हैं । जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा- नगर निरीक्षक थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि लगातार हो रही चोरी को देख लगातार रात्रि में गस्त किया जा रहा है, लेकिन चोरों के द्वारा अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी का अंजाम दिया जा रहा है। पिछले बार भी हमारे द्वारा ही दो नाबालिक चोर को पकड़ा गया था और इस बार भी जल्द ही चोरी करने वाला आरोपी पकड़ा जाएगा। नगर में लगे सीसी कैमरा के बारे में हमारे द्वारा लगातार ठेकेदार व उच्च अधिकारियों को जानकारी दिया गया है ठेकेदार की लापरवाही के चलते आज तक सीसी कैमरा बन नहीं पाया है।
feature-top