बचेली : नगर विकास के लिए 2 करोड़ 45 लाख स्वीकृत, करोना काल के बाद विकास की उम्मीद

feature-top
बचेली । लौहनगरी बचेली में नगर के विकास के लिए 2 करोड़ 45 लाख स्वीकृत राशि से स्कूल सामुदायिक भवन स्कूल के शौचालय एवं किचन सेड का निर्माण कार्य किया जाएगा।।बचेली नगरपालिका अध्यक्षा पूजा साव और उपाध्यक्ष उस्मान खान ने अब नगर विकास के लिए पहल प्रारम्भ कर दी है। करोना काल के बाद अब विकास की उम्मीद दिखने लगी है। उसी तारतम्य में बचेली की शासकीय हाई स्कूल का पूर्ण रूप से जीर्णोद्धार होगा पूरी तरह से नया काया कल्प होगा केवल स्कूल निर्माण के लिए लगभग 1 करोड़ 85 लाख की राशि स्वीकृत हुई हैं, जिसकी लोकार्पण और भूमि पूजन के लिए मंगलवार दिनांक 10 नवम्बर को नगर पालिका परिषद बचेली में औसधि बोर्ड राज्यमंत्री छविंद्र कर्मा सामिल हुए, जिनकी उपस्थिति में पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान हाई स्कूल के प्राचार्य डी के सोनी, पार्षद अप्पू कुंजाम पार्षद मनोज साहा पार्षद फिरोज नवाब पार्षद बिना साहू पार्षद निर्मला टिर्की पार्षद दमयंती साहू एल्डरमेन सुशीला नियाल कमला सोनवानी गोपाल कश्यप के साथ सभी वरिष्ठ कांग्रेसी रसपाल सिंह सग्गू, एस कुमार,उमेश गौतम, डी एस यादव,मानसिंग,नरेंद्र सोनी,पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कुमार झाड़ी पूर्व पार्षद संजीव साव, संतोष दुबे प्रताप मन्ना , आनन्द सिंह, बब्लू,सज्जन दीवान,सलमान नवाब, माया अधिकारी,एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
feature-top