कोंडागांव : फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2020 तक कर सकते हैं दावा-आपत्ति

feature-top
कोण्डागांव । जिला निर्वाचन कार्यालय कोण्डागांव से प्राप्त विज्ञप्ति अनुसार भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2021 की स्थिति में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य नियत है। आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 16 नवम्बर 2020 (सोमवार) से दिनांक 15 दिसम्बर 2020 (मंगलवार) तक संबंधित मतदान केन्द्रों के बीएलओ/अभिहित अधिकारियों के द्वारा दावा आपत्ति प्राप्त किया जावेगा। प्रत्येक नागरिक, पुरूष अथवा महिला जिनकी आयु 01 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष या उससे अधिक हो वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं साथ ही नाम विलोपित करने हेतु फार्म-7, नाम, जन्मतिथि, स्थान में यदि किसी प्रकार का संशोधन करना हो तो फार्म-8 तथा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थानांतरण के लिए फार्म-8क भरकर संबंधित बीएलओ/अभिहित अधिकारी के पास जमा कराया जा सकता है। इस संबंध में दिनांक 16.11.2020 से 15.12.2020 तक सभी मतदान केन्द्रों में (कार्यालयीन दिवसों में) दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जावेगा। विशेष अभियान दिवस के तहत् दिनांक 21.11.2020 (शनिवार), दिनांक 22.11.2020 (रविवार) तथा दिनांक 12.12.2020 (शनिवार) एवं 13.12.2020 (रविवार) को भी सभी मतदान केन्द्रों में दावा आपत्ति प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा। उक्त दिवसों में समस्त बीएलओ अपने मतदान केन्द्रों में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा मतदाता सूची में नाम जोड़ने/काटने एवं संशोधन के लिये ूूूण्दअेचण्पद में आॅनलाईन आवेदन किया जा सकता है साथ ही प्रारूप 6,7,8 एवं 8क में आवेदन प्रस्तुत करते समय अपना मोबाईल/दूरभाष नम्बर एवं ई-मेल दर्ज कराना अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय कोण्डागांव में स्थापित टोल फ्री नम्बर-1950 में पूछताछ/शिकायत एवं अन्य जानकारी हेतु सम्पर्क किया जा सकता है।
feature-top