- Home
- टॉप न्यूज़
- बस्तर
- दंतेवाड़ा (ब्रेकिंग) : एक इनामी सहित 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, तीन हथियार और 3 आईईडी लेकर पहुंचे टेटम कैंप
दंतेवाड़ा (ब्रेकिंग) : एक इनामी सहित 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, तीन हथियार और 3 आईईडी लेकर पहुंचे टेटम कैंप
11 Nov 2020
, by: Jerome Fernandez
दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा में 1 इनामी सहित 7 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। माओवादियों ने तीन हथियार और तीन आईईडी लेकर टेटम कैंप में एसपी और एएसपी के सामने आत्मसमर्पण किया है।
बता दे कि लोन वर्राटु अभियान से प्रभावित होकर 01 इनामी सहित 7 माओवादियों ने टेटम कैंप में पुलिस कप्तान एसपी अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण किया। दंतेवाड़ा जिले में नक्सली उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत नक्सल प्रभावित पुलिस कैंप थाने व पंचायतों के माध्यम से जो व्यक्ति नक्सली संगठन से जुड़कर नक्सली गतिविधियों में सक्रिय हैं और वहां नक्सली खोखले विचारधारा को छोड़कर मुख्यधारा में जुड़ कर अच्छा जीवन जीने की इच्छा रखता है। ऐसे लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए सरकार द्वारा लोन वर्राटु अभियान चलाया जा रहा है और माओवादी इससे प्रभावित होकर आए दिन आत्मसमर्पण कर रहे हैं। विगत, 4 माह में लोन वर्राटु अभियान के तहत 52 इनामी माओवादियों सहित कुल 195 माओवादी मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आत्मसमर्पण समाज की मुख्यधारा में शामिल समर्पित माओवादियों को प्रोत्साहन राशि दस हजार रुपए प्रदान करती है।
विदित हो कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबल लगातार चला रहे आॉपरेशंस से माओवादी दबाव में हैं। फोर्स के एनकाउंटर में कई नक्सली मारे जा चुके हैं। जवानों की कार्रवाई से दबाव में आने के साथ माओवादी सरकार की पुनर्वास नीति से भी काफी प्रभावित हैं। नक्सल अब हथियार डालकर समाज की मुख्यधार में जुड़कर आम लोगों की तरह जीवनयापन भी कर रहे हैं। सरकार ने उन्हें नौकरी के साथ मान-सम्मान भी दे रही है।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS