दंतेवाड़ा (ब्रेकिंग) : नक्सली नेता साईनाथ ने पत्र जारी कर SP अभिषेक पल्लव पर लगाया गंभीर आरोप, जवाब में जानिये पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा..

feature-top
दंतेवाड़ा । नक्सली नेता साईनाथ ने पत्र जारी कर पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव पर खुलेआम कानून का उलंघन का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि गैर कानूनी रूप से SP द्वारा नक्सली नेता चैतू , विनोद और देवा को जान से मारने की धमकी दी गई। लोन बर्राटू अभियान के तहत निर्दोष आदिवासियों को आत्मसमर्पण करवाने और जेल भेजने में पुलिस की अहम भूमिका है। वही, माओवादियो ने काकारी पंचायत में पुलिस कैम्प का भी विरोध किया है। मामले में SP ने दावा किया कि नक्सली दहशत में है और जल्द दंतेवाड़ा जिला नक्सल मुक्त हो जाएगा।
feature-top