केशकाल : दीपावली के पहले आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस मुस्तैद, तीन किलो गाँजा के साथ एक आरोपी गिरफ़्तार

feature-top
केशकाल । दीपावली के अवसर पर नगर में जुआ, सट्टा, गाँजा एवं अन्य प्रतिबंधात्मक गतिविधियों पर रोक लगाने कि लिए केशकाल पुलिस मुस्तैद हो गयी है। इसी बीच बुधवार दोपहर पुलिस ने केशकाल के हर्रापड़ाव के एक घर में दबिश दिया जहां पुलिस ने तीन किलो गाँजा बरामद किया है। फ़िलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ़्तार कर आगे की करवाई कर रही है। नगर निरीक्षक भीमसेन यादव ने बताया कि दीपावली कि अवसर पर कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी कि आदेशानुसार अति. पु.अ. अनंत कुमार साहू कि मार्गदर्शन व एसडीओपी अमित पटेल के पर्यवेक्षण में बुधवार दिनांक 11 नवम्बर को मुखबिर से मिली सूचना कि आधार पर हर्रापड़ाव निवासी आरोपी धनंजय पांडेय पिता उर्धवप्रसाद पांडेय कि घर में जाँच करने पर घर के रसोई में स्टील के डब्बे में छुपाकर रखा हुआ तीन किलो चार सौ ग्राम गाँजा जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया। आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गाँजा से अवैध लाभ कमाने व बिक्री करना पाए जाने पर आरोपी कि विरुद्ध थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 108/2020 धारा 20 (ख) एनडीपीसी एक्ट कि तहत अपराध पंजिबद्ध कर आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है। उपरोक्त करवाई में निरीक्षक भीमसेन यादव, स.उ.नि. ओंकार बंजारे, आरक्षक लिलेश ध्रुव, ईश्वर नेताम, फलेश्वर सिन्हा, महेंद्र नेताम, महिला आरक्षक बसंती नेताम, जयो चन्द्रवंशी की अहम भूमिका रही।
feature-top