फरसगांव : दीपावली त्यौहार से पूर्व ग्राम चरकई में 12 हितग्राहियों को नये मकान की मिली सौगात

feature-top
फरसगांव । दीपावली त्यौहार से पूर्व हितग्राहियों को नए पक्के मकान की सौगात मिली जहा उन्हें दीवाली से पूर्व प्रधानमंत्री योजना से मील पक्के मकान में गृह प्रवेश करवाया गया जहा फरसगांव ब्लाक के ग्राम चरकई में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 12 मकानों में हितग्राहियों काे जनपद अध्यक्ष शिशकुमारी चनाप के द्वारा फीता काटकर उन्हें गृह प्रवेश कराया गया ।पक्के मकान का सपना साकार होने से हितग्राही खुश नजर आए और हंसी खुशी गृह प्रवेश किये । दीवाली से पहले गृह प्रवेश होने से हितग्राही बहुत खुश नजर आए । पक्का मकान हर किसी का सपना होता है – शिशकुमारी चनाप इस दौरान जनपद अध्यक्ष शिशकुमारी चनाप ने कहा पक्का मकान हर किसी का सपना होता है। इस सपने को साकार करने में सरकार ने सहयोग दिया है। हर गरीब वर्ग को इस योजना का लाभ मिल सके और वह झोपड़ियों से पक्के मकान में रह सके । प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने लोगों की जरूरत को समझा है। और लोगो को पक्का मकान दिलाने इस प्रधानमंत्री आवास योजना को प्रारम्भ किया ताकि लोग झोपड़ी के घरों से निजात मिल सकते उन्हें पक्के मकान मीले। इसी उद्देश्य से इस योजना को संचालित किया गया । सीईओ शिव कुमार टन्डन ने बताया कि ब्लाक के ग्राम में चरकई में कुल 19 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदाय किया गया जिंसमे अब तक कुल 12 हितग्राहियों का मकान बनकर तैयार हुए हैं जिसके चलते दीवाली से पहले इन 12 हितग्राहियों को आज 10 नवम्बर को ग्रहप्रवेस करवाया गया है बाकी आवास की जल्द ही पूर्ण हो जायेगे जिसके बाद उन्हें भी ग्रहप्रवेश करवाया जाएगा । इस दौरान मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष शिशकुमारी चनाप , जनपद सीईओ शिव कुमार टन्डन , योजना के तकनीकी सहायक सतीश साहू , जनपद सदस्य पिंकी दास, विधायक प्रतिनिधि बुधसन दीवान, ग्राम के सरपंच , सचिव , ग्रामवासी मौजूद रहे सभी की उपस्तिथि में हितग्राहियों को ग्रहप्रवेस करवाया गया ।
feature-top