कोंडागांव : दुर्गम संवेदनशील ग्राम कड़ेनार के ग्रामीणों से रूबरू हुए कलेक्टर, ग्रामीणों के अनेक मांगों को स्वीकृति भी दी

feature-top
कोण्डागांव । विकास खण्ड कोंडागांव के सीमा वर्ती बीहड़ गांवों में गिने जाने वाले कड़ेनार, रेगांगोदी, मड़ानार, बेचा, का आज कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा आकस्मिक प्रवास किया गया इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्था, पीडीएस सेवाओं की उपलब्धता सहित रोड़ निर्माण कार्याें का भी निरीक्षण किया । कलेक्टर के इस आकस्मिक दौरे का स्थानीय ग्रामीणों को भी अन्दाजा नहीं था उनकी माने तो कड़ेनार जैसे संवेदनशील गांव में पहली बार जिले का सर्वोच्च अधिकारी उपस्थित हुआ और उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया । गौरतलब है कि उपरोक्त समस्त गांव एैसे श्रेणी में आते है जहां विकास की लहर देर से पहंुची है इसके लिए यहां की भौगोलिक परिस्थितियां जैसे संघन वन, बारहमासी नदी नाले, के अलावा संवेदनशील क्षेत्र होने का ‘‘टैग‘‘ लगने के कारण ये क्षेत्र विकास के दौड़ में पिछड़ते गये कुल मिलाकर इन गांवों की सबसे बड़ी समस्या आवागमन और संचार के अभाव को बताया जाता है जिनका निराकरण अब प्रशासनिक प्रयासों से हो रहा है मौके पर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों के अपेक्षाओं एवं भौगोलिक चुनौतियों के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वन प्राथमिकता के तौर पर होना चाहिए। ग्रामीणों की निर्माण संबंधी मांगों का निराकरण किया कलेक्टर ने इस क्रम में कलेक्टर ने सर्व प्रथम ग्राम कड़ेनार के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर के वहा दवाइयों की उपलब्धता उपस्थित स्टाफ तथा संस्थागत प्रसव के संबंध में जानकारी ली। ज्ञात हो कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की जिम्मेदारी एक मात्र एएनएम श्रीमती साक्षी लकड़ा पर है मौके पर उपस्थित उक्त एएनएम ने बताया कि वे गांव में ही रह कर स्थानीय ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार, एवं संस्थागत प्रसव जैसे दायित्वों का वहन करती है इस दौरान कलेक्टर ने अधिकरियों से इस स्वास्थ्य केन्द्र को ‘‘हेल्थ एण्ड वेलनेस‘‘ सेंटर के रूप में विकसित करने की सम्भावनाओं पर भी विचार करते हुए यहा स्वास्थ्य सुविधाए बढ़ाने को भी कहा और यहा पर एक और चतुर्थ श्रेणी महिला क्रमचारी की नियुक्ति, प्रसाधन कक्षों की साफसफाई के बारे में भी निर्देश दिये इसके साथ ही उन्होंने आर ई एस विभाग द्वारा निर्मित किये जा रहे कम्पोजिट सेक्सन भवन को भी देखा इस निर्माणधीन भवन में पी डी एस दुकान, आंगनबाड़ी भवन, स्कूल आश्रम एवं पंचायत भवन एक साथ संचालित होगें मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने कलेक्टर से ग्राम हड़ेली से कड़ेनार तक रोड निर्माण तथा पेय जल हेतु टयूब वेल खनन, विद्युत लाइन में सुधार, बैंक सखी की नियूक्ति, बाजार शेड निर्माण, शाला भवन निर्माण, प्रधान मंत्री आवास योजना की आवश्यकता जैसी अनेक मांगों से अवगत कराया जिसे कलेक्टर की तत्काल स्वीकृति भी मिली। इस क्रम में कलेक्टर ग्राम ठोड़ी मड़ानार के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी पहंुचे और यहा निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से पद्स्थ ए एन एम श्रीमती पुतुल भट्टाचार्य की लगातार अनुपस्थिति की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये इसके साथ ही कलेक्टर ने उक्त ग्राम के प्रगतिशील कृषक रामु कोर्राम तथा ग्राम चलका के एक अन्य कृषक रामधर सोरी द्वारा अपने खेतो में उन्नत तकनीक का प्रयोंग कर सांग-सब्जी के बीज उत्पादन के कार्यो की सराहना की और उन्हे प्रोत्साहित करते हुए अन्य कृषकों को भी प्रेरित करने को कहा। मौके पर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख ग्रामीण जनों की आवश्यकताओं एवं समस्याओं को गहराई से समझे और उसके अनुरूप रणनीति बना कर मैदानी स्तर पर लागू करे इस अवसर पर सी ई ओ जिला पंचायत डी एन कश्यप, एस डी एम बी आर ध्रुव मुख्य कार्यपालन अभियन्ता अरूण शर्मा मुख्य चिकित्सा डाॅ एस के कुवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
feature-top