दुनियाभर में एक दिन में पहली बार 6.38 लाख कोरोना केस आए, अबतक करीब 13 लाख की मौत

feature-top

कोरोना वायरस का कहर दुनिया के 217 देशों में फैल चुका है। अब भी कोरोना मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ोतरी हो रही है। दुनिया में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड छह लाख 38 हजार नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 9 हजार 593 लोगों की मौत हो गई। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में हालात बेहद खराब हैं। वहां हर रोज डेढ़ से दो लाख मामले सामने आ रहे हैं।

वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में अबतक पांच करोड़ 30 लाख 69 हजार मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अबतक 12 लाख 98 हजार 493 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 3 करोड़ 71 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं। 1 करोड़ 45 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। जिसमें 95 हजार लोगों की हालत गंभीर है।


feature-top