अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों से प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु 30 नवम्बर तक ऑनलाईन आवेदन

feature-top

रायपुर : राज्य शासन द्वारा वर्ष 2020-21 के तहत् अल्पसंख्यक वर्ग मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी समुदाय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, तथा मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए 30 नवम्बर 2020 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। उक्त ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया भारत सरकार के वेबसाईट www.scholarship.gov.in पर लॉगिन कर पूरी की जा सकती है। उक्त छात्रवृत्ति के लिए पात्रता के तहत् आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। विगत वर्ष की परीक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक अंक होना आवश्यक है। आवेदक का आधार नम्बर तथा बैंक खाता होना अनिवार्य है। छात्रवृत्ति के अभिभावकों की वार्षिक आय प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु एक लाख रूपए, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए दो लाख रूपए तथा मेरिट-कम-मिन्स छात्रवृत्ति हेतु ढाई लाख रूपए से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदक ऑनलाईन आवेदन करने के पहले वेबसाईट के होम पेज में दिये गये निर्देशों का अनिवार्य रूप से अध्ययन करने के बाद ही अर्हता के अनुरूप प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। उक्त छात्रवृत्ति हेतु पूर्व में 31 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था, लेकिन शासन द्वारा छात्र-छात्राओं की सुविधा के मद्देनजर अब इसे बढ़ाकर कर 30 नवम्बर 2020 तक कर दिया गया है।


feature-top