- Home
- टॉप न्यूज़
- बस्तर
- जगदलपुर : 11 माह की कड़ी ट्रेनिंग के बाद बने 227 नव आरक्षक, उद्देश्य – बस्तर में शांति और नक्सलियों का खात्मा, बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने दे बधाई
जगदलपुर : 11 माह की कड़ी ट्रेनिंग के बाद बने 227 नव आरक्षक, उद्देश्य – बस्तर में शांति और नक्सलियों का खात्मा, बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने दे बधाई
20 Nov 2020
, by: Jerome Fernandez
जगदलपुर । छत्तीसगढ़ जगदलपुर के जिला पुलिस बल प्रशिक्षण में 11 माह की कड़ी ट्रेनिंग के बाद 227 नव आरक्षक बने इन जवानों का उद्देश है बस्तर में शांति और नक्सलियों का खात्मा। यह सभी 11 माह पहले सातों जिले के नक्सल क्षेत्रों से आए हुए थे पीटीएस द्वारा लगन मेहनत से प्रशिक्षण दिया गया। इन सभी को खाली हाथ एवं शास्त्र के साथ कई प्रतिक्षण दिलाए गए इस सत्र में 117 नव आरक्षक बिल्कुल ही पढ़ने लिखने नहीं जानते थे, यह सभी सुदुर बस्तर अंचल के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के आए थे। आत्मविश्वास बढ़ाकर क्लास के माध्यम से शिक्षित बनाया नक्सल प्रभावित रेज होने से शासन की मंशा के अनुरूप नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने बस्तर को नक्सल मुक्त करने हेतु भेजा जाएगा। दिन रात इन नव जवानों को ट्रेनिंग करते हुए भी समय-समय पर नक्सल ऑपरेशन पर भेजा गया।
नक्सलियों के मंसूबों को ध्वस्त करते हुए मार गिराया नक्सलियों को मुख्यधारा में जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया नव आरक्षको में कई जवानों की अच्छी कार्य करने से इन्हें पुलिस प्रशासन द्वारा प्रमोट भी किया गया। आज इन सभी जवानों की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है और यह सभी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने तैयार हैं। बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने सभी जवानों को शपथ दिलाई। वहीं, बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने जवानों को बधाई दी।
समर्पित नक्सली जोगा ने बताया कि वहां नक्सली संगठन में 2004 से चले गए थे और 2016 में समर्पण किया नक्सलियों की खोपड़ी विचारधारा समझे और समर्पण किया नक्सली जनता को धोखा दे रहे हैं। जंगल की जिंदगी और अभी की जिंदगी में बहुत फर्क है और हमारे चैनल के माध्यम से बाकी नक्सलियों से अपील की है कि समर्पण करें और बेहतर जिंदगी जिए जोगा ने बस्तर पुलिस का धन्यवाद किया।
बस्तर आईजी सुंदर राज पेर ने बताया कि 11 माह की मेहनत से 227 नव आरक्षक जवान बने हैं। बस्तर के सातों जिले के हैं इनमें समर्पित नक्सली भी आरक्षक बने हैं। यह सभी अनुभवी लोग हैं नक्सल क्षेत्र में सभी काम करेंगे और इसका फायदा भी बस्तर पुलिस को मिलेगा बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने सभी नव आरक्षको को बधाई दी सभी जवानों के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे थे।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS