अधोसंरचनाओं के निर्माण में गुणवत्ता के साथ न हो कोई समझौता समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

feature-top
कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार से समझौता नहीं करने के निर्देश दिए। मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा बैठक में प्रगतिरत विभिन्न विभागीय कार्यों की सिलसिलेवार समीक्षा की। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अधोसंरचनाओं के निर्माण में गुणवत्ता लाने के निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी, उचित मूल्य की दुकान सहित अन्य शासकीय भवनों की डिजाइन एवं रंग रोंगन उचित गुणवत्ता वाले हों। उन्होंने जगरगुंडा, भेज्जी, किस्टाराम एवं गोलापल्ली में प्रगतिरत एवं स्वीकृति प्राप्त निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, क्रेडा, समाज कल्याण विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी ली। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को आगामी 6 महीनों में योजनाओं हेतु पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन करने और योजनाओं के राशि का भुगतान बैंक खातों के माध्यम से करने पर जोर दिया। उन्होंने बैंकों के दायरे में आने वाले शत प्रतिशत परिवारों के बैंक खाते एवं जनधन खाते खुलवाने के निर्देश दिए। *धान खरीदी की तैयारी करे सुनिश्चित- कलेक्टर* शासन की अतिमहत्वपूर्ण धान खरीदी हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने कहा कि धान खरीदी हेतु आवश्यक बारदाना, तराजू, बाट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने शासन कि महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की जानकारी लेते हुए क्रय किए गए गोबर को तय समय के भीतर वर्मी टांका में भरने के निर्देश दिए। उन्होंने पाकेला ग्राम गोठान में गोबर के रख रखाव में अनियमितता पर नाराजगी जाहिर की। गोठान के माध्यम से स्व-सहायता समूहों की आय में वृद्धि के लिए श्री नंदनवार ने गोठान भूमि का पूर्ण रूप से उपयोग करने के निर्देश दिए। *क्रेडा विभाग को दिए दिशा निर्देश* कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार ने क्रेडा विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले में पेयजल व्यवस्था हेतु सौर सुजला योजनान्तर्गत लगाए गए सोलर पैनल एवं पम्प के सुचारू क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोठान में जल आपूर्ति हेतु लगाए गए पम्प के मरम्मत के साथ ही शबरी नदी के आस पास के क्षेत्रों में कृषि को प्रोत्साहित करने हेतु विद्युतीकरण के निर्देश दिए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री आर डी ताराम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर, अपर कलेक्टर श्री ओ पी कोसरिया, संयुक्त कलेक्टर श्री रवि साहू सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
feature-top