06 दिव्यांग बच्चों को दिया गया सरलीकृत बेसिक किट

feature-top
सुकमा : कुम्हाररास स्थित आकार आवासीय संस्था में मंगलवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला दिव्यांगजन कौशल विकास पुनर्वास व सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनंादगांव, के तत्वाधान में समग्र शिक्षा द्वारा समावेशी शिक्षा में अध्ययनरत 06 बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को साधारण एवं सरलीकृत बेसिक किट प्रदाय किया गया। सरलीकृत बेसिक किट बौद्धिक एवं विकासात्मक विकास के लिए सहायक है। इसके साथ ही उपस्थित सभी पालको को इस किट का प्रयोग, इससे होने वाले शिक्षण संबंधी लाभ के बारे में बताया गया। सभी पालकों को सी.आर.सी. एव ंबी.आर.पी (समावेशी शिक्षा) सुकमा द्वारा दी जाने वाली सेवाओं तथा कौशल विकासके बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के द्वारा मनोनित सी.आर.सी. राजनांदगांव के गजेन्द्र कुमार साहू श्रवण विशेषज्ञ, महत्व विशेष शिक्षक श्री प्रसादी कुमार के साथ कार्यक्रम आयोजक जिला मिशन समन्वयक सुकमा, ए.पी.सी. (आई.ई.डी.), बी.आर.पी. (समावेशी शिक्षा), संबंधित सी.ए.सी, आकार स्टाॅफ एवं पालक उपस्थित थे।
feature-top