गीदम (ब्रेकिंग) : 7 किलो जिंदा आईईडी बरामद, रोड सर्चिंग पर निकले थे जवान, जवानों को नुकसान पहुंचना चाहते थे नक्सली

feature-top
गीदम । 231 बटालियन की दो कंपनियां (बी तथा सी/231) कोंडासावली कैंप से नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नक्सल विरोधी अभियान के लिए रोड सर्च ऑपरेशन ड्यूटी पर निकली थी। ड्यूटी पार्टी सहायक कमांडेंट शिवपाल यादव व निरीक्षक मोतीलाल के नेतृत्व में नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकली थी। सर्चिंग पार्टी कोंडासावली के गांव बुद्धिपारा की तरफ कुछ दूरी पर पहुंचने पर बम निरोधक दस्ता द्वारा इलाके को सर्च करने पर एक नग 7 किलो जिंदा आईईडी बरामद किया गया, जो कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था। शिवपाल यादव सहायक कमांडेंट 231 बटालियन के नेतृत्व में उक्त बरामद आईडी को निष्क्रिय किया गया। यह अत्यधिक घोर नक्सल प्रभावित इलाका है। इससे पहले भी माओवादियों द्वारा इस इलाके में बहुत बार सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा चुका है, परंतु जवानों द्वारा ड्यूटी सतर्कता और चौकन्ना रहकर करने से फिर एक बार माओवादियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबों पर पानी फिर गया है। इस इलाके में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला करने के प्रयासों को बार बार विफल करने में 231 बटालियन सक्षम रही है।
feature-top