स्वास्थ्य केन्द्रों में संस्थागत प्रसव पर दें विशेष ध्यान : डाॅ आर.एस.सिंह

feature-top

सूरजपुर : आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर.एस.सिंह द्वारा सूरजपुर विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केतका का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें संस्था में लक्ष्य के अनुरूप संस्थागत प्रसव में कमी पाई गई जिसके लिए संस्था प्रभारी को संस्थागत प्रसव को लक्ष्य के अनुरूप पूरा करने निर्देषित किया गया है। इसके साथ ही नियमित टिकाकरण एवं कोविड-19 महामारी हेतु जनजागरूकता फैलाने भी निर्देषित किया गया है। इसके पष्चात् प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्दरई का निरीक्षण किया गया वहां बन रहे नवीन भवन के लिए ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण व समय पर कार्य पूरा करने के लिए कहा तथा संस्था प्रभारी को संस्थागत प्रसव, साफ-सफाई, कोविड-19 के लिए जनजागरूकता फैलाने के लिए निर्देषित किया गया है। 

इसी कड़ी में उप स्वास्थ्य केन्द्र कोरिया, पोड़ी एवं डेडरी का भी औचक निरीक्षण किया गया जिसमें संस्था प्रभारी एवं कर्मचारियों को मुख्यालय में निवास करने, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण एवं समस्त राष्ट्रीय योजना के कार्यक्रमों को लक्ष्य के अनुरूप पूरा करने के लिए निर्देषित किया है। तथा कोविड-19 महामारी के लिए गांवों में जागरूकता एवं नारा लेखन करवाने निर्देषित किया गया है।  


feature-top