धान उपार्जन चेकपोस्ट में ड्यूटी से अनुपस्थित 5 सहायक शिक्षक निलंबित

feature-top

रायगढ़ : कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में तहसील पुसौर अंतर्गत धान उपार्जन चेकपोस्ट रेंगालपाली एवं एकताल में सहायक शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन 28 एवं 29 नवम्बर के मध्य रात्रि बिना किसी पूर्व सूचना के 5 सहायक शिक्षक ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये जिस पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

ज्ञात हो कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान उपार्जन अवधि के दौरान सीमावर्ती राज्यों से धान आयात कर जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर योजना के अंतर्गत अवैध धान के विक्रय की आशंका बनी रहती है इसलिये 10 सीमावर्ती धान खरीदी केन्द्रों में अन्य राज्यों के अवैध धान की आवक/विक्रय पर प्रतिबंध लगाये जाने हेतु जिले में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

जिसके तहत तहसील पुसौर अंतर्गत स्थापित चेकपोस्ट रेंगालपाली एवं एकताल में सहायक शिक्षक निराकार पटेल शास.प्रा.शाला एकताल, हेमंत निर्मलकर सहायक शिक्षक शास.प्राथ.शाला मौहदाभंाठा, स्वर्ण कुमार खुंटे सहायक शिक्षक शास.प्राथ.शाला मिड़मिड़ा, राजेश किसान सहायक शिक्षक शास.उ.मा.वि.रेंगालपाली तथा श्री अरूण कुमार टोप्पो सहायक शिक्षक शास.प्राथ.शाला रेंगालपाली की ड्यूटी लगाई गई थी।

आकस्मिक निरीक्षण के दौरान बीते 28 एवं 29 नवम्बर 2020 के मध्य रात्रि में बिना किसी पूर्व सूचना के उक्त पांचो सहायक शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। कलेक्टर सिंह के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य ने सहायक शिक्षक के उनके इस कृत्य के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।


feature-top