बचेली : सर्प एवं कुत्ते के बच्चे की जान बचाने वाले एन एम डी सी अधिकारी की लोग कर रहें प्रशंसा

feature-top
बचेली | लौह नगरी बचेली के पशुप्रेमी रणजीत गांगुली जो की नवरत्न कम्पनी एनएमडीसी बचेली लोडिंग प्लांट में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, जिन्होंने मानवता का परिचय देते हुए यह नेक कार्य किया| आपको बता दे की दिनांक 28 नवम्बर शुक्रवार को बचेली स्थित मस्जिद के समीप एक कुत्ते का छोटा बच्चा अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल होकर दर्द से चिख रहा था| उसे मदद की आवश्यकता थी जिसे देख रणजीत गांगुली से रहा नही गया और वे स्वयम कुत्ते के बच्चे की मदद कर उसकी मलम पट्टी करवाया और उस बच्चे की मां व साथियों को खोज कर उनके पास छोड़ कर आये| उसी समय एक ट्रक मिट्टी लेकर पास से गुजर रही थी, जिसमें सांप आधा दबा हुआ था| जिसे देख रणजीत गांगुली ने ट्रक को रुकवाया एवं अमित मिश्रा स्नैककैचर को बुलाकर सांप का रैस्कूय करवाया एवं सर्प को पास के जंगल में छुड़वाया| जिसके उपरांत ए ई सी एस एनजीओ बचेली से चर्चा के दौरान रणजीत गांगुली ने कहा कि आज यह कार्य करके मुझे असीम शांति मिली| सभी को मूक प्राणियों की मदद करनी चाहिए एंव एनजीओ के सदस्यों से कहा कि ऐसे लापरवाही पुर्वक वाहन चलाने वालों व्यक्तियो को कानूनि सजा मिलनी चाहिए। वही ए ई सी एस एनजीओ बचेली के टिम के सदस्यों ने पशुप्रेमी रणजीत गांगुली के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए उन्हें ह्दय से धन्यवाद किया|
feature-top