गीदम : सट्टा पट्टी व नगदी रकम के साथ दो अलग स्थानों से 2 आरोपी गिरफ्तार

feature-top
गीदम । नगर के पीडब्ल्यूडी पारा तालाब किनारे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेड की कार्यवाही की। रमेश यादव को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया, जिसके पास से 11 नग सट्टा पट्टी और 11,370 रुपये नगदी रकम 1 पैन जब्त किया गया। वही, कारली साहू ढाबा के पास से मुकुल साहू को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया, जिसके पास से 13,650 रुपये नगदी रकम, 14 नग सट्टा पट्टी पर्ची, 1 नग पैन जब्त की गई। असामाजिक तत्व पर रोक लगाने के लिए टीआई गोविंद यादव के निर्देशन में पुलिस पार्टी लगातार अभियान चला रही है। आरोपियों के विउद्ध 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया एवं पृथक से परिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है।
feature-top