15 दिसंबर से शुरू होंगी रेलवे की लंबित परीक्षाएं, ग्रुप डी, एनटीपीसी और एमआई कटेगरी के एग्जाम डेट्स घोषित

feature-top

भारतीय रेलवे की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण की परीक्षाओं के आयोजन की तिथियों को लेकर उम्मीदवारों की असमंजस की स्थिति अब समाप्त हो गयी है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कल, मंगलवार, 1 दिसंबर को नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (आरआरबी एनटीपीसी), आरआरसी ग्रुप डी (लेवल 1) और मिनिस्ट्रियल एण्ड आईसोलेटेड कटेगरीज (आरआरबी एमआई) के पहले चरण कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी 1) की तिथियों की घोषणा की है। समाचार एजेंजी वार्ता की खबर के अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विनोद कुमार यादव ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान इन लंबित परीक्षाओं की तिथियों के बारे में जानकारी दी।

एमआई कटेगरी 15 दिसंबर से, एनटीपीसी 28 दिसंबर से

आरआरबी चेयरमैन द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार रेलवे एमआई कटेगरी के विभिन्न पदों की परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक किया जाएगा। आरआरबी एमआई कटेगरी की परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किये जाएंगे। इसके साथ ही, सीईओ ने कहा कि रेलवे एनटीपीसी की परीक्षाएं इस माह के अंत में 28 दिसंबर से शुरू होंगी और मार्च 2021 तक अलग-अलग तिथियों पर आयोजित की जाती रहेंगी। इसी प्रकार, आरआरसी ग्रुप डी (लेवल 1) परीक्षाओं के बारे में सीईओ ने कहा कि लेवल 1 के 1 लाख से अधिक पदों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 15 अप्रैल 2021 से किया जाएगा। आरआरबी ग्रुप डी (लेवल 1) सीबीटी 2021 जून माह तक अलग-अलग तिथियों पर आयोजित किये जाएंगे।


feature-top