पीएम मोदी से मिले सीएम शिवराज, मध्यप्रदेश के विकास, कोरोना की स्थिति व टीकाकरण पर की चर्चा

feature-top

भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात की। उपचुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री से पहली मुलाकात में चौहान ने प्रदेश में चल रही प्रमुख योजनाओं की प्रगति के साथ विगत आठ माह में प्रदेश की उपलब्धियों के बारे में बताया। लगभग सवा घंटे चली बैठक में मुख्यमंत्री ने केंद्र द्वारा विभिन्न मदों में जारी की गई राशि के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। इस दौरान कोरोना की स्थिति व टीकाकरण को लेकर भी चर्चा की गई। सीएम ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी मुलाकात की।


feature-top