गीदम :अटल आवास के नाम पर भ्रष्ट इंजीनियर ने ऐंठे पैसे, रुपया नहीं देने पर मकान कैंसिल करने की दे डाली धमकी..

feature-top
गीदम । प्रधानमंत्री अटल आवास के नाम पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए बनाई गई यह योजना। अब भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों की रुपयों से जेब भर रहा है। दरअसल, प्रार्थी उमेश कुमार शिवहरे ने हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियर सुरेंद्र साहू पर अटल आवास में मकान देने के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया है। उमेश ने ‘बस्तर की आवाज’ को बताया कि 1 महीने पहले उसने इंजीनियर से मकान के लिए पूछा तब 1 लाख 97 हजार रेट था। तब 25 हजार का डी.डी. मैंने जमा किया इस पर इंजीनियर ने 40 हजार अलग से मांगे नहीं तो रूम कैंसिल कर देने की बात कहने लगा। अब मकान तो मेरे नाम से अलॉट हो गया है लेकिन इंजीनियर ने 1 माह पूर्व मुझसेइधर, सुरेन्द्र साहू इंजीनियर का कहना है मैंने कोई पैसा नहीं लिया। जगदलपुर आने जाने के लिए मुझे कस्टमर पैसे देते हैं तो यह कोई रिश्वत नहीं है। वही, मामले में एजुकेट इंजीनियर हाउसिंग बोर्ड C.K ठाकुर का कहना है कि मुझे आपके माध्यम से जानकारी मिली है। अगर पैसा लेने का मामला है, तो इस पर जांच की जाएगी और उचित कार्यवाही की जाएगी। 40 हजार रुपये ले लिए है।
feature-top