बड़ेराजपुर : किसान आत्महत्या मामले में कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, पटवारी को निलंबित कर तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी

feature-top
केशकाल/बड़ेराजपुर । जिले के बडेराजपुर ब्लाक के ग्राम मारंगपुरी के किसान धनीराम की आत्महत्या के मामले में कारवाही करते हुए संबंधित पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस विषय पर कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केशकाल से किसान की आत्महत्या के संबंध में त्वरित जानकारी मांगी गई थी तत्पश्चात जांच में पाया गया कि किसान धनीराम का 2.713 हेक्टेयर भूमि पर धान बोया गया था लेकिन त्रुटि वश 0.320 हैक्टेयर में धान की प्रविष्टि हो गई थी। जिससे वह मानसिक रूप से व्यथित था, लेकिन किसान के द्वारा इस संबंध में प्रशासन को कोई सूचना नहीं दिया गया। फिलहाल पटवारी डोंगर नाग द्वारा की गई लापरवाही के कारण उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है वहीं संबंधित तहसीलदार बड़ेराजपुर एच.आर नायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
feature-top