जम्मू-कश्मीर में 4.5 लाख लोगों को प्रतिदिन कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी

feature-top

जम्मू कश्मीर सरकार ने कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन देने की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। प्रदेश में वैक्सीन आते ही इसे चरणबद्ध तरीके से लोगों को विभिन्न वर्गों में बांटकर दिया जाएगा। इसकी पूर्व योजना बनाई गई है। इसके वैक्सीन देेने के लिए 4500 प्रशिक्षित वैक्सीनेटर लगाए जाएंगे। ये वैक्सीनेटर प्रतिदिन साढ़े चार लाख को कोरोना वैक्सीन देंगे।

यह वैक्सीन पहले चरण में सरकारी व निजी संस्थानों के कर्मचारी, फ्रंटलाइन वर्कर्स, सेना, सुरक्षा बल, होमगार्ड, पुलिस, स्वयंसेवी, नगर निगम के कर्मचारियों के समूह को दी जाएगी। दूसरे समूह में जिन्हें वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी उनकी आयु 50 साल से ऊपर होगी। इसके लिए स्वास्थ्य निधि सर्वे का डाटा जुटाया गया है।


feature-top