देश में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 96 लाख 77 हजार के पार, एक दिन में आये 32,981 नए केस

feature-top
भारत में अब पहले की तुलना में कोरोना वायरस का कहर कुछ कम हो गया है। लेकिन प्रतिदिन कोरोना वायरस के 30 से 40 हजार के बीच मामले सामने आ रहे हैं। जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किये गए आकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 32,981 नये मामले सामने आये हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 96,77,203 हो गई है। जबिक एक दिन में 391 लोगों की मौत हुई है। इसकी के साथ इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,40,573 हो गई है। अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात की जाए तो अभी तक पूरे देश में 91,39,901 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 39,109 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,96,729 रह गई है। इनका देश के विभिन्न अस्पतालों में अभी इलाज जारी है।
feature-top