जानें नए संसद भवन की खासियत, बैठने की क्षमता, निर्माण करने वाले कंपनी सहित बहुत कुछ

feature-top

 पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों गुरुवार को संसद की नई इमारत के शिलान्यास के साथ निर्माण कार्य भी शुरू हो गया। आजादी के 75वें साल यानी 2022 में आधुनिक तकनीक और सुविधा से लैस नए भवन में संसद के दोनों सदनों की बैठकें होंगी। जानें इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी...

971 करोड़ रुपये खर्च होंगे नए संसद भवन के निर्माण पर

64,500 वर्ग मीटर में फैला होगा नया संसद भवन

देश की प्रतिष्ठित कंपनी टाटा प्रोजेक्ट कर रही है भवन का निर्माण

तीन मंजिला होगा नया संसद भवन, 1224 सदस्यों के बैठने की होगी व्यवस्था

2,000 मजदूर और इंजीनियर प्रत्यक्ष तौर पर निर्माण कार्य में होंगे शामिल 

2022 अक्टूबर में पूरा होगा भवन का निर्माण

नवंबर-दिसंबर 2022 से संसद के दोनों सदनों की बैठकें नए भवन में होंगी

9,000 से अधिक लोग परोक्ष रूप से जुड़ेंगे निर्माण कार्य से 

888 सदस्यों के बैठने की लोकसभा कक्ष में होगी व्यवस्था 

326 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी राज्यसभा कक्ष में

1,224 सदस्य संयुक्त अधिवेशन के दौरान बैठ सकेंगे लोकसभा कक्ष में

हर सांसद को मिलेगा 40 वर्गमीटर का दफ्तर 

नई संसद वायु और ध्‍वनि प्रदूषण से होगी मुक्‍त


feature-top