धान की अवैध खरीद फरोख्त पर जिला प्रशासन का कड़ा रूख, कलेक्टर और एसपी ने देर रात्रि किया एरला चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण

feature-top

कोण्डागांव :जिले में धान खरीदी वर्ष 2020-21 का कार्य प्रारंभ हो चुका है अतः धान के समर्थन मूल्य में अवैध खरीदी पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाये जा रहे है चूंकि जिले की सीमा से लगे उड़ीसा राज्य के कुछ बिचौलियों द्वारा धान छत्तीसगढ़ में लाई जाकर खपाने के प्रयास किये जाते रहें है जिससे स्थानीय किसानों के हितों को निश्चित रूप से नुकसान होता है साथ ही साथ राज्य शासन को भी आर्थिक क्षति होती है। इस क्रम में देर रात्रि लगभग 12.00 बजे कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिले की सीमावर्ती ग्राम एरला स्थित जांच चौकी का औचक निरीक्षण किया गया। इस मौके पर जांच चौकी में तैनात वनविभाग के तीनों कर्मचारियों की मौजुदगी को दोनों अधिकारियों की सराहना भी मिली। ज्ञात हो कि इस वर्ष 22 जांच चौकियों में धान की अवैध खरीदी को रोकने के लिए कड़े एहतिहात बरते जा रहे हैं। जहां कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य सीमावर्ती मार्गों के अलावा जंगली पगडंडियों एवं खेतों के रास्तों पर भी कड़ी निगरानी बरती जा रही है और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही प्रशासनिक टीम द्वारा लगातार छापे की कार्यवाही भी जारी है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने अपील भी किया है कि ऐसे अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों की सूचना तथा अवैध धान तस्करी करने वाले वाहनों की जानकारी तत्काल जिला प्रशासन को देवें।


feature-top