सीएम बघेल भड़का कर बोले.. आलाकमान कहें तो अभी इस्तीफा दे दूँ...

feature-top

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से सरगुजा संभाग के पांच दिवसीय प्रवास पर रवाना हुए है। इस प्रवास पर जाने से पहले मुख्यमंत्री ने तीखे तेवर दिखाए है। सीएम भूपेश ने मीडिया से चर्चा के दौरान दिया कि कहें तो अभी इस्तीफा दे दूँ।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आलाकमान के कहने पर इस पद की जिम्मेदारी ली है। आलाकमान के कहने पर आज, अभी, इसी वक्त इस्तीफा देने को तैयार हूं।

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अगर कोई ग़लतफ़हमी पैदा कर रहे हैं, तो वे सचेत रहें, ऐसे लोग छत्तीसगढ़ का विकास नहीं देख सकते हैं।

सीएम भूपेश ने आगे बढ़ते हुए कहा कि “जनादेश 5 साल के लिए मिला है, मुझे इस पद का कोई मोह नहीं है, मैं बोल रहा हूं कि अभी आपसे बात करते-करते भी आलाकमान का फोन आ जाये, तो मैं यहां से वापस चला जाऊंगा, लेकिन इस मामले को तूल देने की क्या जरूरत है।”

श्री बघेल से इसलिए हुए सवाल

दरअसल ये सवाल और सारी बातें प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा बिलासपुर में दिए गए एक बयान के बाद उठ रहे है। सिंहदेव ने बिलासपुर में पत्रकारों के इसी मसले पर किए सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि “हमने 2 दिन के मुख्यमंत्री भी देखे है और 15 साल के भी, किसी की कार्य अवधि फिक्स नहीं है।”


feature-top