विचाराधीन बंदी अक्षय निषाद की उपचार के दौरान मृत्यु, अनुविभागीय दण्डाधिकारी जांच अधिकारी नियुक्त

feature-top

रायगढ़ : विचाराधीन बंदी अक्षय निषाद उर्फ मोटू उर्फ बाबू आ.रामप्रसाद, उम्र-25 वर्ष, साकिन बूढ़ाडांड, थाना-पत्थलगांव जिला-जशपुर (छ.ग.)जो कि माननीय न्यायालय श्रीमती शिवानी सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, घरघोड़ा द्वारा जारी वारंट के तहत 1 नवम्बर 2020 को जिला जेल रायगढ़ में प्रविष्ट हुआ था। बंदी की अचानक सांस लेने में तकलीफ होने पर जेल चिकित्सक के परामर्श अनुसार 12 नवम्बर 2020 को सायं 5.30 बजे उपचार हेतु जेल गार्ड की अभिरक्षा में स्व.लखीराम अग्रवाल स्मृृति महाविद्यालय एवं कि.शा.जिला चिकित्सालय रायगढ़ भेजा गया। जहां चिकित्साधिकारी द्वारा परीक्षण पश्चात उपचार हेतु 13 नवम्बर 2020 को भर्ती किया गया। उपचार के दौरान विचाराधीन बंदी अक्षय निषाद की 13 नवम्बर 2020 को रात्रि 7.50 बजे मृत्यु हो गई।

            कलेक्टर भीम सिंह ने उक्त घटना के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी रायगढ़ को जांचकर्ता अधिकारी बनाया है। उक्त घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ति/जानकारी हो तो वह व्यक्ति 24 दिसम्बर 2020 को पूर्वान्ह 11 बजे शपथ पत्र अथवा लिखित में या स्वयं उपस्थित होकर न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी रायगढ़ में जानकारी अथवा साक्ष्य दे सकते है।


feature-top