प्रणब मुखर्जी की एक किताब जल्द ही आ रही, 2014 में कांग्रेस की हार का कारण सोनिया गांधी और और मनमोहन सिंह

feature-top

दिवंगत पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी की एक किताब जल्द ही आ रही है। इसमें उन्‍होंने कांग्रेस के पराभव के कारणों का जिक्र किया है। उन्होंने 2014 की करारी शिकस्त के लिए डॉक्टर मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। इसमें उन्होंने लिखा कि कुछ कांग्रेस के सदस्य ऐसा मानते थे कि अगर वह खुद पीएम बन गए होते तो पार्टी को सत्ता नहीं गंवानी पड़ती।

प्रणब दा ने अपनी किताब 'द प्रेसिडेंशियल ईयर्स' में लिखा है कि मेरे राष्ट्रपति बनने के बाद कांग्रेस ने दिशा खो दी, जबकि सोनिया गांधी पार्टी के मामले नहीं संभाल पा रहीं थीं। प्रणब मुखर्जी की किताब जनवरी 2021 में प्रकाशित होने वाली है। प्रणब दा ने ये किताब अपने राष्ट्रपति कार्यालय के दौरान के अनुभवों पर लिखी थी।


feature-top