केशकाल : डीएफओ के तबादले के सम्बंध में विधायक से मुलाकात करने केशकाल पहुंचे ग्रामीण, विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर तबादला निरस्त करवाने का दिया आश्वासन

feature-top
केशकाल | केशकाल वनमण्डलाधिकारी धम्मशील गणवीर के तबादले से नाराज ग्रामीण व वन प्रबंधन समिति के सदस्य विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में लगातार दूसरे दिन ग्रामीण व वन प्रबंधन समिति के सदस्य केशकाल विधायक सन्तराम नेताम से मुलाकात करने उनके केशकाल निवास पहुंचे जहां विधायक संतराम नेताम ने ग्रामीणों से बातचीत कर मामले के सम्बंध में जानकारी लिया और मुख्यमंत्री व वनमंत्री को पत्र लिख कर तबादला निरस्त करवाने का आश्वसन दिया। साथ ही रविवार को वन समिति के प्रतिनिधियों के साथ रायपुर मंत्रालय जा कर सम्बंधित अधिकारियों से तबादला निरस्त करवाने के सम्बंध में चर्चा करने की बात कही। जानिए क्या है पूरा मामला- आपको बता दें कि जून 2020 में डीएफओ धम्मशील गणवीर को केशकाल वनमण्डल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसके बाद से डीएफओ द्वारा केशकाल वनमण्डल अंतर्गत सभी चार परिक्षेत्रों में वन विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाकर वन प्रबंधन समितियों व स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करवाने की ओर अग्रसर थे। लेकिन 8 दिसम्बर को अचानक डीएफओ धम्मशील गणवीर का तबादला होने की खबर मिली जिससे केशकाल वनमण्डल के वन प्रबंधन समितियों के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण नाखुश हैं। तबादला निरस्त करवाने की शुक्रवार सुबह केशकाल वनमण्डल के सभी परिक्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने घण्टो तक बस स्टैंड में धरना दिया था। विधायक ने मुख्यमंत्री व वन मंत्री को पत्र लिख कर तबादला निरस्त करवाने का दिया आश्वसन – विधायक निवास में ग्रामीणों से चर्चा के दौरान विधायक संतराम नेताम ने कहा कि डीएफओ का तबादला निरस्त करवाने के लिए मैं अपनी ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व वन मंत्री मो. अकबर को पत्र लिखूंगा। साथ ही रविवार को मैं वन प्रबंधन समितियों के प्रतिनिधियों को अपने साथ रायपुर मंत्रालय ले जाकर सम्बंधित अधिकारियों व मंत्रियों से इस विषय पर चर्चा करूंगा। ग्रामीणों व वन प्रबंधन समितियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए डीएफओ धम्मशील गणवीर का तबादला निरस्त करवाने के लिए मैं अपनी ओर से हर सम्भव प्रयास करूंगा।
feature-top