वित्त मंत्रालय ने 27 राज्यों के 9,879 करोड़ पूंजीगत व्यय प्रस्ताव को दी मंजूरी

feature-top

वित्त मंत्रालय (MoF) ने 27 राज्यों के पूंजीगत व्यय प्रस्तावों के लिए expenditure 9,879.61 करोड़ की मंजूरी दी है। इसमें से 4,939.81 करोड़ पहली किस्त के रूप में जारी किए गए हैं.
एमओएफ ने एक बयान में कहा, तमिलनाडु को छोड़कर सभी राज्यों ने 'पूंजीगत व्यय के लिए राज्यों को विशेष सहायता' के लिए नई घोषित योजना का लाभ उठाया है।
 


feature-top