सुकमा (ब्रेकिंग) : आईईडी डिफ्यूज करने के दौरान डिप्टी कमांडेंट व 2 अन्य जवान घायल, आई गंभीर चोट

feature-top
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के किस्टाराम थाना अंतर्गत नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी को डिफ्यूज करने के दौरान कोबरा डिप्टी कमांडेंट व दो अन्य जवान आईडी की चपेट में आ गए। इस दौरान कोबरा डिप्टी कमांडेंट के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। जबकि दो अन्य जवान को हल्की चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए अपताल भेजा गया है। घटना की पुष्टि सुकमा एसपी के एल ध्रुव ने की है। घटना किस्टाराम थाना क्षेत्र की है, जानकारी के मुताबिक कोबरा 208 के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार एवं दो अन्य जवान ब्लास्ट में घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी को जवानों ने ढूंढ निकाला था, जिसके बाद डिफ्यूज करने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान यह पूरी घटना हुई। घायल डिप्टी कमांडेंट हुआ जवान को किस्टाराम के नजदीक कैंप में प्राथमिक उपचार किया गया जहां से रायपुर हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेफर किया गया। किस्टाराम के पालड़ी इलाके में नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने आईईडी लगा रखा था। इधर गश्ती पर निकले जवानों ने आईईडी को ढूंढ निकाला और निष्क्रिय करने की पूरी प्रक्रिया चल ही रही थी कि इतने में आईईडी ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में एक डिप्टी कमांडेंट समेत दो अन्य जवान जख्मी हो गए।
feature-top