प्रदेश सरकार की नाक के नीचे अफ़सरों की शह पर ग़रीबों के चावल की खुलेआम तस्करी से कई सवाल खड़े हो रहे : भाजपा

feature-top
रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के रायपुर शहर ज़िला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने ग़रीबों के लिए हर माह आने वाले राशन के चावल की खुलेआम तस्करी होने पर गहरी चिंता जताई है। सुंदरानी ने कहा कि प्रदेश सरकार की नाक के नीचे प्रशासन की शह पर तस्कर इस काम को जब राजधानी में ही बेख़ौफ़ अंजाम दे रहे हैं तो प्रदेश के बाकी हिस्सों में किस प्रकार की लूट मची होगी, इसका सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। भाजपा शहर ज़िला अध्यक्ष सुंदरानी ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ के चाहे जितने दावे कर ले, ज़मीनी सच तो यही है कि प्रदेश सरकार और आला अफ़सरों के संरक्षण में तमाम गोरखधंधे चलाए जा रहे हैं और ग़रीबों का हक़ मारकर काली कमाई करके अपनी तिजोरियाँ भरने में कुछ लोग लगे हुए हैं। सुंदरानी ने राजधानी के कतिपय दलालों द्वारा राशन दुकानों से चावल ख़रीदकर सीधे राइस मिलों को सप्लाई किए जाने और फिर इन राइस मिलों में उक्त चावल की पॉलिशिंग करके उसे महंगे दामों पर बाज़ार में बेचे जाने के मामले के हुए ताज़ा ख़ुलासे का ज़िक्र करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जब ग़रीबों को उनके हक़ का राशन तक मुहैया नहीं करा पा रही है तो फिर वह किस मुँह से ख़ुद को ग़रीबों की हितैषी बताती है? ग़रीबों के लिए 14 रुपए मूल्य का यह चावल ख़रीदकर तस्कर राइस मिलों को लगभग 20 रुपए में बेच देते हैं और फिर राइस मिलों में पॉलिशिंग के बाद वही चावल बाज़ार में लगभग ढाई गुना अधिक क़ीमत पर बेचा जा रहा है। सुंदरानी ने कहा कि तस्करी के इस मामले में खाद्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने शिकायत करने के बावज़ूद कोई कार्रवाई नहीं की और चावल से भरा ट्रक सड्डू स्थित एक गोदाम में खाली करा दिया गया। प्रशासन की यह बेरुख़ी कई सवाल खड़े कर रही है।
feature-top