जिला आबकारी सलाहकार समिति की हुई बैठक, मदिरा के निर्धारित मूल्य से अधिक वसूली करने पर होगी कार्यवाही

feature-top

कोण्डागांव :जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में आबकारी सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गई थी। बैठक के एजेण्डा में देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों के लिए व्यवस्थापन प्रणाली, देशी-विदेशी मदिरा की ड्यूटी दरें, दुकाने बंद करना/स्वरूप में परिवर्तन करना/अन्यत्र स्थानांतरित करना, देशी मदिरा दुकान की अवस्थिति। देशी मदिरा दुकान कोण्डागांव को माकड़ी ब्लॉक में व देशी मदिरा दुकान केशकाल को बड़ेराजपुर ब्लॉक में कम्पोजिट शॉप के रूप में स्थानांतरित करने, भण्डारण-भाण्डागार के खोलने एवं बंद करने, सीलबंद बोतलों में देशी मदिरा प्रदाय का अनुपात, इश्यू प्राईस की दर एवं कांच की बोतल की कीमत, शुष्क दिवस, देशी मदिरा की तेजी, देशी-विदेशी मदिरा दुकानों के खुलने का समय, मदिरा दुकानों में अहाता अनुज्ञप्ति, फुटकर विक्रय दरों का निर्धारण, एफ.एल.3 होटल बार अनुज्ञप्ति, विदेशी मदिरा के सीलबंद बोतलों में आयात एवं देशी-विदेशी मदिरा के विनिर्माण के लिए आरएस/ईएनए के आयात पर शुल्क, विभिन्न प्रकार की अनुज्ञप्तियों के लिए लायसेंस फीस एवं शुल्क निर्धारण, छत्तीसगढ़ आबकारी देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री के अनुज्ञापनों के व्यवस्थान नियम, 2018 में परिवर्तन/संशोधन के संबंध में इत्यादि बिन्दु शामिल थे। बैठक में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि चूंकि सड़क, जंगल के किनारे अथवा ढाबे जैसे सार्वजनिक स्थानों में मदिरा सेवन पर प्रतिबंध है। अतः इसके उल्लंघन पर विभागीय अधिकारी कड़ी कार्यवाही करें। इसके साथ ही सभी मदिरा दुकानों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये क्योंकि अकसर देखा गया है कि मदिरा दुकानों के आस-पास उपयोग की गई सामग्रियों यथा खाली बोतलें, डिस्पोजल इत्यादि यत्र-तत्र फेंक दिया जाता है, साथ ही वनों, बगीचों में मदिरा सेवन के पश्चात् आसामाजिक तत्वों द्वारा खाली बोतलों को वहीं नष्ट कर दिया जाता है इन फूटे हुए बोतलों से वन्य पशु एवं ग्रामीणों को नुकसान पहुंच सकता है। इसके लिए वन प्रबंधन समितियां ऐसे तत्वों के खिलाफ अवश्य जुर्माना लगायें। इसके अलावा उन्होंने मदिरा के निर्धारित मूल्य से अधिक अनाप-शनाप वसूलने पर दुकानों में पुलिस विभाग और एसडीएम को दबिश देने के भी निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत डीएन कश्यप, जिला आबकारी अधिकारी आशिष कोसम सहित सहालकार समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।


feature-top