जोगी छात्र मोर्चा के आंदोलन का हुआ असर, CSVTU ने रद्द की 15 तारीख से होने वाली ऑफलाइन परीक्षा

feature-top

रायपुर। अजीत जोगी छात्र मोर्चा के आंदोलन का बड़ा असर देखने को मिला है। स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (CSVTU) ने 15 दिसंबर से होने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों के ऑफलाइन परीक्षा को स्थगित कर दिया है। सीएसवीटीयू ने इसके लिए एक लेटर जारी कर यह जानकारी दी। इस फैसले में छात्रों में खुशी की लहर है। बता दें कि कुछ दिनों पहले अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू और जोगी छात्र मोर्चा के छात्र नेता नजीब अशरफी के नेतृत्व में छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा को रद्द करने और ऑनलाइन परीक्षा की मांग के लिए मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया था। जिसमें छात्रों की पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हुई थी। सोमवार को सीएसवीटीयू ने बाकायदा पत्र जारी कर सभी परीक्षा को स्थगित कर दिया है। फैसले पर अजित जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर लाखों छात्र को न्याय मिला है।


feature-top