विधायक के रिश्तेदार ही गांजे की तस्करी में लिप्त, यही अपराध का नवा छत्तीसगढ़ : श्रीवास्तव

feature-top

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने सरायपाली के कांग्रेस विधायक केएल नन्द के दामाद को 21 किलो गांजा की तस्करी के आरोप गिरफ्तार किये जाने पर कहा है कि अब तो कांग्रेस का हाथ गांजा के तस्करों के साथ भी नज़र आ गया है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जबसे कांग्रेस की सरकार बनी है तबसे ही अपराधी, तस्करों की चांदी कट रही है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार के दबाव में पुलिस भी कार्रवाई करने से बचती है। यही कारण है कि अपराधियों के हौसले बुंलद हैं। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि गांजा तस्करी के इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिये ताकि पता चल सके कि कहीं कोई संगठित गिरोह काम तो नहीं कर रहा है और उनके तार कहीं गिरफ्तार आरोपियों से तो नहीं जुड़े हैं? श्री श्रीवास्तव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बढ़ते नशे के कारोबार के चलते अपराधों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन इन सबसे प्रदेश की सरकार को कोई वास्ता ही नहीं रह गया है। अपराधमुक्त छत्तीसगढ़ का दावा करने वाली कांग्रेस इन दो साल में पूरी तरह से विफल रही है। इस तरह से विधायक के रिश्तेदार ही जब गांजे की तस्करी में लिप्त हों तो फिर यही कहा जाता सकता है कि सैयां भये कोतवाल,अब डर काहे का जैसी ही स्थिति है।


feature-top