धान खरीदी केन्द्रों में बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें - कलेक्टर मोहबे

feature-top

बालोद :कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले के धान खरीदी केन्द्रों में बारदानों की प्र्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। किसी भी परिस्थिति में उपार्जन केन्द्रों में बारदानों की कमी न हो। धान खरीदी कार्य सुचारू रूप से संचालित हो। कलेक्टर श्री महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान उपार्जन की व्यवस्था के संबंध में खाद्य एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों के बारदानों को नये बारदानों के रूप में उपयोग किया जाना है। जिसका प्राथमिकता से उठाव करें। ताकि उन्हीं बारदानों में चाॅवल जमा किया जा सके। उन्होंने कहा कि ब्लाॅक स्तर पर टीम गठित कर मिलर्स परिसर से सत्यापन उपरांत बारदानों को उपार्जन केन्द्रों में भेजें। 

    कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि वे परिवहन की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि उपार्जन केन्द्रों में जाम की स्थिति निर्मित न हो। उन्होंने कहा कि असमय होने वाली बारिश से धान के बचाव हेतु धान उपार्जन केन्द्रों में केप कव्हर की व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में धान बेचने आए किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो। बैठक में एस.डी.एम. बालोद आर.एस.ठाकुर, एस.डी.एम. गुण्डरदेही भूपेन्द्र अग्रवाल, जिला खाद्य अधिकारी एच.एल.बंजारे, जिला विपणन अधिकारी शंशाक सिंह, सीसीबी के नोडल अधिकारी सत्येन्द्र वैदे आदि उपस्थित थे। 


feature-top