विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर सीएम बघेल ने बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक

feature-top

रायपुरः विधानसभा की शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर से शुरू कर सत्र 30 दिसंबर तक चलेगा। शीतकाली सत्र में 7 बैठकें होंगी। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं, शीतकालीन सत्र पर चर्चा के लिए सीएम भूपेश बघेल ने 21 दिसंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक शाम 6 बजे सीएम हाउस में आयोजित की जाएगी।

दूसरी ओर सत्ता पक्ष जहां कई अहम विधेयकों को शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में लेकर आने की तैयारी कर रहा है। वहीं विपक्ष धान खरीदी में अव्यवस्था, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त, प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था समेत कई विषयों पर सरकार को घेरने की कोशिश करती नजर आएगी।

कुल मिलाकर सदन की कार्यवाही एक बार फिर हंगामेदार होने के आसार हैं। इस बार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को लेकर भी सदन में दिलचस्प नजारा देखने को मिल सकता है। एक ही राजनीतिक दल के दो विधायक सत्ता पक्ष के साथ ताल मिलाते नजर आएंगे। वहीं दो विधायक विपक्ष के साथ नजर आएंगे।


feature-top