- Home
- टॉप न्यूज़
- बस्तर
- केशकाल : ‘काम बंद-कलम बन्द’ आंदोलन के तहत एकसूत्रीय मांग को लेकर पंचायत सचिव संघ का रैली व धरना प्रदर्शन
केशकाल : ‘काम बंद-कलम बन्द’ आंदोलन के तहत एकसूत्रीय मांग को लेकर पंचायत सचिव संघ का रैली व धरना प्रदर्शन
24 Dec 2020
, by: Jerome Fernandez
केशकाल | छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांत अध्यक्ष तुलसी साहू के आव्हान पर काम बंद-कलम बन्द आंदोलन के तहत केशकाल पंचायत सचिव संघ अपने एकसूत्रीय मांग पंचायत सचिवों का 2 वर्ष की परीवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण करने को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व रैली निकालकर एसडीएम ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बाद भी शासन-प्रशासन द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार नही करते हैं तो पंचायत सचिव उग्र आंदोलन करते हुए दिनांक 26 दिसम्बर से जनपद मुख्यालय में काम बंद कलम बंद हड़ताल करते हुए ग्राम पंचायत के सभी कार्यो का बहिष्कार करेंगे।
इस सम्बंध में केशकाल सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश नेताम ने बताया कि सचिव संघ विगत 25 वर्षों से शासन प्रशासन को अवगत कराते कराते कई सचिव साथी बिना कुछ बीमा सुविधा के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण आज सचिवों के परिवार की स्थिति खराब है। पंचायत सचिव के साथ नियुक्त कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मी को शासन द्वारा शासकीयकरण कर दिया गया है केवल पंचायत सचिव शासकीयकरण से वंचित है। पंचायत सचिवों की नियुक्ति 1995 में 500 रुपये से कार्य करते आ रहे है, 25 वर्षों से शासन प्रशासन से प्रताड़ित एवं उपेक्षित है । पंचायत सचिवों को कभी समय पर वेतन नहीं मिलता है ना ही एरियर्स राशि का भुगतान किया गया, ना ही ऑनलाइन वेतन भुगतान की सुविधा दिया गया है। पंचायत सचिवों को अनुग्रह राशि केवल ₹25000 ही दिया जाता है, जबकि अन्य विभाग के कर्मचारियों को ₹50000 अनुग्रह राशि दिया जाता है अंशदाई पेंशन योजना 2012 से लागू है जिनका लाभ छत्तीसगढ़ पंचायत सचिवों को आज तक नहीं मिल पा रहा है। विभागीय पद में पदोन्नति एवं क्रमोन्नति का लाभ नही मिल रहा है।
केशकाल सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश नेताम ने बताया कि आज केशकाल सचिव संघ अपने शासकीयकरण की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व रैली निकालकर एसडीएम ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बाद भी शासन-प्रशासन द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार नही करते हैं तो पंचायत सचिव उग्र आंदोलन करते हुए दिनांक 26 दिसम्बर से जनपद मुख्यालय में काम बंद कलम बंद हड़ताल करते हुए ग्राम पंचायत के सभी कार्यो का बहिष्कार करेंगे।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS