केशकाल : कोहकामेटा राज्यस्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता में रायपुर टीम की ने जीत हासिल कर किया खिताब पर कब्जा

feature-top
केशकाल | केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोहकामेटा में दो दिवसीय राज्य स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका फाइनल मैच कांकेर (डागरा) व रायपुर की टीम के मध्य खेल गया। इस धमाकेदार खेल में रायपुर की टीम ने जीत हासिल किया, वही दूसरे स्थान पर पर डागरा की टीम रही। विजेता टीम को जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम के द्वारा प्रथम इनाम 10 हजार रुपए व कप तथा दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को युवा संगठन कोहकामेटा समिति के द्वारा 5 हजार रुपए एवं कप दिया गया। साथ ही कृष्ण कुमार नाग की स्मृति में बेस्ट खिलाड़ी को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमीन मेमन ने कहा कि केशकाल क्षेत्र में मैंने आज तक इतना भव्य बालीबाल डे-नाईट राज्यस्तरीय खेल नही देखा था, केशकाल से महज कुछ ही दूरी पर कोहकामेटा में आयोजित की गई बालीबाल प्रतियोगिता देखकर बहुत ही खुशी हुई और इस खेल में काफी दूर-दूर के टीम ने भाग लिया यह आयोजन समिति के लिए एक उपलब्धि है। कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहे जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने कहा कि यह कोहकामेटा में पहली बार राज्यस्तरीय बालीबाल का आयोजन होते हुए देखा है, इस प्रकार के आयोजन खुशी हुई है। अध्यक्ष ने आने वाले समय मे यह कार्यक्रम का और भी भव्य करवाने की की बात कही है। इस समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पीसीसी सचिव अमीन मेमन, अध्यक्षता के लिए जनपद अध्यक्ष महेंद्र नेताम, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजेश नेताम, जनपद सदस्य कमलेश नेताम, वरिष्ठ कांग्रेसी धर्मेंद्र ठाकुर, खिलेश्वर शोरी, पार्षद अनिल उसेंडी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पीताम्बर नाग, कोहकामेटा सरपंच रामेश्वरी नाग, भूतपूर्व सरपंच सतेंद्र भेड़िया, उपसरपंच विजय नाग, ग्राम के प्रमुखजन समेत समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।
feature-top