केंद्र सरकार : कोरोना की जंग हर चुके पत्रकारों के परिवार को मिलेगी 5 लाख रुपए

feature-top

केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवारों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने जा रही है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इस पर काम शुरू भी कर दिया है। पीआईबी उन पत्रकारों की सूची तैयार कर रहा है, जिनको ड्यूटी पर रहते हुए संक्रमण हुआ और उनकी जान चली गई। पीआईबी के एक शीर्ष अधिकारी ने एचटी से ये बात कही है।

पीआईबी ने करीब 25 ऐसे पत्रकारों की एक सूची तैयार की है, जिनकी कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। साथ ही पीआईबी ने क्षेत्रीय इकाइयों से भी पत्रकारों की मौत के उन मामलों की सूची भेजने के लिए कहा है जिसकी जानकारी उनको नहीं है। पीआईबी पत्रकार कल्याण कोष से पत्रकारों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, कोरोना से जान गंवाने वाले जिन पत्रकारों की सूची सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को मिली है। उसकी जांच का काम चल रहा है। पहचान के बाद उनके परिवार तक आर्थिक सहायता पहुंचाई जाएगी।


feature-top