UK से आने वाले सभी यात्रियों के लिए कोविड-19 टेस्‍ट होगा अनिवार्य: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

feature-top

 8 जनवरी से 30 जनवरी के बीच ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्री को कोविड-19 टेस्‍ट कराना अनिवार्य होगा और इसके लिए भुगतान भी उन्‍हें स्‍वयं करना होगा। यह जानकारी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी किए गए SOP में दी गई।  

 बता दें कि ब्रिटेन से आने वाले प्रत्‍येक यात्री को अपने साथ कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट लाना होगा और यह टेस्‍ट रिपोर्ट सफर से 72 घंटे पहले की होनी चाहिए। 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक भारत ने ब्रिटेन जाने और आने वाले विमानों पर रोक लगा दी थी जो बढ़ाकर 7 जनवरी तक कर दी गई। यह रोक कोरोना वायरस के नए स्‍ट्रेन से होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए लगाई गई ।  


feature-top